5000mAh बैटरी वाला Turbo 5 लॉन्च, जानें कीमत

5000mAh बैटरी वाला Turbo 5 लॉन्च, जानें कीमत
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी InFocus ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन 'टर्बो 5' लॉन्च किया है। कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी 5000mAh की पावरफुल बैटरी है। स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर 4 जुलाई से बेचा जाएगा। जानें इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत...

स्मार्टफोन में 5.2 इंच का HD IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। कंपनी ने इसके 2 वेरियंट 2GBRAM/16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GBRAM/32GB इंटरनल स्टोरेज पेश किए है। इसके 2जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये और 3जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये हैं। इसमें 1.25 GHz क्वॉड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर लगा है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 एमपी1 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, GPS/A-GPS और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट है। वहीं, इसके बैक साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कंपनी ने इस हैंडसेट को मोका गोल्ड और प्योर गोल्ड कलर में उपलब्ध कराए जाने की बात कही है।
Labels: ,

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.