यह अभिनेत्री कभी रियालिटी शो में हुई थी इंटीमेट, तो कभी अश्लील वीडियो किया लीक

यह अभिनेत्री कभी रियालिटी शो में हुई थी इंटीमेट, तो कभी अश्लील वीडियो किया लीक
इंग्‍लैड की टीवी अभिनेत्री स्टैफनी डेविस का एक अश्लील वीडियो इन दिनों सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। लेकिन इस क्लिप के वायरल होने के बारे में स्टैफनी को कुछ नहीं पता था। वह इस बात को लेकर अंजान बनी हुई थी लेकिन जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

किसी भी इंसान को जानकारी दिए बगैर उसकी पोर्न या अश्लील वीडियो या फोटो ऑनलाइन शेयर करना बहुत बड़ा अपराध माना जाता है। इसका कानून 2 साल पहले बन चुका है। इस मामले में दोषी पाए गए शख्स को दो साल तक की सजा हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविस के साथ पिछले साल भी कुछ ऐसा ही एक इंसिडैंट हो चुका है। तब उनका एक वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ था, जिसमें वह अपने फ्रैंड जोशुआरिची के साथ इंटीमेट होती नजर आई। कहा जाता है कि 2015 में स्टैफनी मॉडल सैम रीस को डेट कर रही थीं। लेकिन जब वे ‘बिग ब्रदर’ में गईं तो को-कंटेस्टैंट जेरेमी मैककॉनेल से नजदीकियों के चलते उनका ब्रेकअप हो गया।

इस दौरान स्टैफनी और मैककॉनेल के रिश्ते में कई मन-मुटाव पैदा हो गए जिस कारण उनका शो खत्म होते-होते उनका रिश्ता भी खत्म हो गया।

मई 2016 में स्टेफनी ने अनाउंस किया कि वह मैककॉनेल के बच्चे की मां बनने वाली हैं। लेकिन मैककॉनेल ने इससे से इन्कार किया।

Post a Comment

Post a Comment

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.