GFXBench पर नजर आया असुस Zenfone 4 Selfie स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

GFXBench पर नजर आया असुस Zenfone 4 Selfie स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ने इस साल अपना नया स्मार्टफोन Zenfone AR को पेश किया गया था। असुस Zenfone AR दुनिया का पहला स्मार्टफोन था जिसे 8जीबी रैम के साथ पेश किया गया था। वहीं, Zenfone AR स्मार्टफोन में VR और AR सपोर्ट दिया गया है। अब खबर है कि कंपनी Zenfone AR के अलावा Zenfone 4 सीरीज पर भी काम कर रही है। असुस Zenfone 4 स्मार्टफोन से जुड़ी नई लीक सामने आ रही है।
इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी बेंचमार्किंग साइट GFXBench पर दी गई है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताया गया है। लीक के माध्यम से पता चला है कि Z01M असुस Zenfone 4 Selfie स्मार्टफोन है।
लिस्टिंग के अनुसार, असुस Zenfone 4 Selfie स्मार्टफोन में एंड्राइड 7.1.1 नौगट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का(1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिसप्ले दिया जा सकता है। असुस Zenfone 4 Selfie स्मार्टफोन में 2.0-गीगाहर्टज दिया जा सकता है।
इस स्मार्टउोन में स्नैपड्रैगन 625 या फिर 626 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno 506 GPU दिया जा सकता है। असुस Zenfone 4 Selfie स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से डाटा स्टोर किया जा सकता है।
असुस Zenfone 4 Selfie स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 15-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के इस स्मार्टफोन में 11-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मिड-रेंज में पेश किया जा सकता है।
वहीं, गिजमोचाइना पर असुस की ऑफिशियल साइट के माध्यम Zenfone 4 सीरीज स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक Zenfone 4 सीरीज में Zenfone 4 Max, Zenfone 4 Pro, Zenfone 4 Selfie, Zenfone 4 (ZE554KL) और Zenfone 4V शामिल हैं। इसके अलावा लीक्स्टर Roland Quandt‏ द्वारा भी ट्विटर पर Zenfone 4 सीरीज स्मार्टफोन का लाइनअप शेयर किया गया। हालांकि इनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इससे पहले असूस के यह नए डिवाइस टीना पर लिस्ट हो चुके हैं।
Labels: ,

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.