प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई में होने वाले इजरायल दौरे से पहले ही वहां उनके दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है. इजरायल के एक प्रमुख अखबार 'द मार्कर' ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे अहम प्रधानमंत्री बताया है. अखबार ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा 'जागो, दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्री आ रहे हैं'.
बिजनेस डेली 'द मार्कर' ने अपने हिब्रू संस्करण की सबसे प्रमुख स्टोरी में भारत के साथ इजरायल के संबंधों पर एक लेख लिखा है. लेख में कहा गया कि इजरायल की जनता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके इजरायल दौरे को लेकर काफी उम्मीदेंलगा रखी थीं. लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं कहा. जबकि सवा सौ करोड़ लोगों के नेता पीएम मोदी पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है. साथ सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था वाले देश के प्रतिनिधि मोदी इतने सक्षम हैं कि पूरी दुनिया आज उनकी ओर देखने को मजबूर है.
इजरायल के अन्य अखबारों में भी मोदी के आगामी इजरायल दौरे का जिक्र है. स्थानीय न्यूज पोर्टलों ने मोदी के रामल्लाह जाने से बचने पर भी टिप्पणियां की हैं. मोदी के इजरायल को लेकर येरुशलम पोस्ट ने एक अलग लिंक ही बना दिया है जिसमें उसने भारत से जुड़ी कई खबरें प्रकाशित की है.
स्थानीय न्यूज पोर्टल अरुट्ज शेवा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दुनिया के अन्य नेताओं से अलग नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र और दूसरे सबसे बड़े देश के प्रधान हैं. लेकिन वह इजरायल दौरे के दौरान रामल्लाह नहीं जा रहे. वह फिलस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास या उसके अन्य नेताओं से नहीं मिलने जा रहे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब्बास के भारत दौरे के वक्त मोदी उनसे मिले थे.
आपको बता दें कि इजरायल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया था. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले रविवार को कहा कि भारत और इजरायल के बीच संबंध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगले हफ्ते 4 जुलाई को मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल आएंगे.
गौरतलब है कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला इजरायल दौरा होगा. नेतन्याहू ने कहा है कि यह इजरायल की सैन्य, आर्थिक और कूटनीतिक मजबूती को दर्शाता है. पीएम मोदी 4 जुलाई को तीन दिवसीय इजरायल दौरे पर रवाना होंगे.
Post a Comment