जल्द ही व्हाट्सएप भारत में अपने इंस्टेंट पेमेंट सर्विस को शुरू करने जा रहा है। अपने प्लेटफॉर्म पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) शुरू करने की शुरुआत में वॉट्सएप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे वित्तीय संस्थान से विचार विमर्श कर रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने यूपीआई सर्विस की शुरुआत 2016 में की थी। जिससे यूजर्स मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए दो बैंकों के बीच इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिल सके।
बता दें कि कंपनी के ऑफिशियल का कहना है कि जैसे मेसेंजर पर मैसेज इंस्टेंट पहुंच जाता है वैसे ही यूपीआई दो अकाउंट होल्डर के बीच इंस्टेट फंड ट्रांसफर करने का काम करेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय मैसेजिंग ऐप हाइक ने भी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट वॉलेट पेश किया है। यह भारत का पहला मैसेजिंग ऐप पेमेंट वॉलेट है। हाईक के भारत में 100 मिलियन रजिस्टर्ड यूज़र्स हैं, यह दिसंबर 2012 में लॉन्च किया गया था।
भारती सॉफ्टबैंक, टैंसेंट और टाइगर ग्लोबल में 260 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया गया है यह जापान की सॉफ्टबैंक और भारती एंटरप्राइज की ज्वाइंट वेंचर है।
Post a Comment