स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफोन HTC U11 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस पिछले महीने इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था। आज (16 जून) एचटीसी अपने इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया। HTC U11 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 51,990 रुपये है। यह फोन 17 जून से प्री ऑर्डर किया जा सकेगा। इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर ही प्री ऑर्डर कर सकते हैं। प्री ऑर्डर करने वालों को कंपनी 1,999 रुपये का फ्लिप कवर फ्री देगी। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया जाने वाला ऐज सेंस फीचर है, जिससे कैमरा शुरू करने करने और टेक्स्ट भेजने जैसे कई फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के इस फीचर में अपनी सुविधा के मुताबिक ऐप या ईमेल आदि को भी ऐड किया जा सकता है। यूजर एडवांस्ड टच मोड एक्टिवेट करके शॉर्ट स्क्वीज के अलावा स्क्वीज और होल्ड कर कई फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की सबसे खास बात कि यह फीचर तब भी काम करेगा जब यूजर ने दस्ताने पहने हुए होंगे।
इसके फीचर्स की बात करें तो HTC U11 में 5.5 इंच क्वाड-एचडी (1440×2560 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इसमें 2.45 गीगाहर्ड्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी 128GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB (2048GB) तक बढ़ाया जा सकता है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो HTC U11 में 1.4 माइक्रोन पिक्सल वाला ऑटोफोकस स्लो मोशन और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो बीएसआई सेंसर और फुल एचडी रिकॉर्डिंग के साथ आता है। फ्रंट कैमरे में लाइव मेक-एप, ऑटो सेल्फी, वॉयस सेल्फी, एचडीआर बूस्ट और सेल्फी पैनोरमा जैसे फीचर दिए गए हैं।
HTC U11 में 3000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 24.5 घंटे तक का टॉकटाइम और 14 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। फोन में एक्स्ट्रा पावर सेविंग मोड और क्विच चार्ज 3.0 सपोर्ट है। HTC U11 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 और एनएफसी जैसे फीचर हैं।
Post a Comment