बिहार बोर्ड (BSEB) ने गुरुवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल 50.12 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91 फीसदी रहा।
रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर अपना रिजल्ट (Bihar Board BSEB Class 10 Result 2017) चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही biharboard.ac.in पर भी रिजल्ट (bihar board 10th result 2017) चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट यहां आप सिर्फ पास और फेल चेक कर सकते हैं। मार्कशीट के लिए यहां बने रहें।
मैट्रिक रिजल्ट में ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों का जलवा रहा। लखीसराय के किसान का बेटा प्रेम कुमार बिहार टॉपर बना है। श्रीगोविंद हाईस्कूल मानो के छात्र प्रेम को 93 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। उसके पिता रामकुमार सिंह अपनी थोड़ी सी जमीन पर खेती करते हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा भाव्या कुमारी 464 अंक (92.8%) और तीसरे स्थान पर इसी स्कूल की हर्षिता कुमारी 462 (92.4 %) रही। बेगूसराय की भाव्या के पिता जयप्रकाश सिंह झारखंड में इंजीनियर हैं। तीसरे स्थान पर रही हर्षिता कुमारी के पिता दिनेश कुमार नागपुर में इंजीनियर हैं।
चौथे स्थान पर तीन छात्र-छात्राओं के नाम है। इसबार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 17 लाख 23 हजार 911 छात्र शामिल हुए। इसमें 4 लाख 98 हजार 299 लड़के सफल हुए, वहीं 3 लाख 65 हजार 651 लड़कियां पास हुईं।
पिछले साल से तीन प्रतिशत बेहतर हुआ रिजल्ट
मैट्रिक के रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में इसबार कुल सफलता के प्रतिशत में तीन फीसदी की वृद्धि हुई है। इसबार कुल सफलता का प्रतिशत 50.12 रहा है। वहीं पिछली बार कुल सफलता का प्रतिशत 47.15 रहा था। वर्ष 2015 में कुल सफलता का प्रतिशत 75.15% रहा था।
टॉप टेन में 21 विद्यार्थी, 11 सिमुलतला के
टॉप टेन में कुल 21 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसमें 15 लड़कों का नाम शामिल है। सभी ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं। टॉप टेन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। यानी एक बार फिर मैट्रिक के रिजल्ट में सिमुलतला के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। पिछले साल टॉप टेन में कुल 42 छात्र-छात्राओं का नाम था। सभी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही थे। वहीं वर्ष 2015 में 29 छात्र-छात्राओं का नाम टॉप टेन में था।
छात्रहित में ग्रेस देने के बाद रिजल्ट बेहतर हुआ है। पिछले साल की तुलना में 3 फीसदी रिजल्ट बेहतर है। टॉपरों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है। रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है।
- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति।
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपरों की सूची
रैंक नाम स्कूल अंक
1. प्रेम कुमार श्री गोविंद हाई स्कूल मानो, लखीसराय 465
2. भाव्या कुमारी सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 464
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 462
4. अनिल कुमार रॉय कारकुन लाल हाई स्कूल, किशनगंज 460
4. शुभम् कुमार पांडेय एसजे आर हाई स्कूल ,विष्णुपुर 460
4. शिवम् कुमार सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 460
5. दीपालोक कौशिक सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 459
6. मानव गोपाल सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 458
6. सत्यजीत कुमार आरपीएस हाई स्कूल, पोखरिया 458
6. प्रज्ञा आनंद सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 458
6. सिद्धार्थ राव डीडीएमएस स्कूल डोरिक नगर,मधेपुरा 458
7. भास्कर आनंद उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, पूर्णिया 457
7. प्रीति कुमारी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, अररिया 457
7. राहुल कुमार एसएस हाई स्कूल, सोनो,जमुई 457
8. कान्तेश कुमार सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 456
9. इरशाद आलम सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 455
9. मुहम्मद जहिर सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 455
9. ज्योतिष कुमार जीएस डी हाई स्कूल बल्लीपुर,समस्तीपुर 455
9. पल्लवी कुमारी एन के हाई स्कूल ,भागलपुर 455
9. पल्लवी भारती सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 455
10. शुभम् कुमार सिमुलतला,आवासीय विद्यालय, जमुई 454
किस जिले का कैसा रहा रिजल्ट
जिला प्रतिशत %
अररिया 42.41
अरवल 43.24
औरंगाबाद 52.25
बांका 47.26
बेगूसराय 56.56
भागलपुर 55.91
भोजपुर 49.87
बक्सर 36.23
दरभंगा 53.4
पूर्वी चंपारण 43.81
गया 50.47
गोपालगंज 50.11
जमुई 47.38
जहानाबाद 39.29
कैमूर 48.54
कटिहार 47.55
खगड़िया 53.97
किसनगंज 57.77
लखीसराय 48.79
मधेपुरा 42.25
मधुबनी 56.09
मुंगेर 53.89
मुजफ्फरपुर 38.79
नालंदा 57.66
नवादा 55.32
पटना 48.9
पूर्णिया 49.86
रोहतास 45.68
सहरसा 48.72
समस्तीपुर 48.06
सारण 59.65
शेखपुरा 45.46
शिवहर 47.99
सीतामढ़ी 50.05
सीवान 50.93
सुपौल 51.34
वैशाली 50.98
प.चंपारण 59.34
सारण टॉप पर, बक्सर सबसे नीचे
इस बार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर उलटफेर हुआ है। जहां कुछ जिलों के सफल होने की प्रतिशत दर घटी है, वहीं कुछ जिलों में सफलता के प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में सारण जिला ने बाजी मार ली है। इसने सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर पश्चिमी चम्पारण जिला रहा। इस जिले के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 59.34 फीसदी रहा। वहीं तीसरे स्थान पर किशनगंज जिला रहा। यहां से कुल सफलता का प्रतिशत 57.77 फीसदी रहा। नालंदा चौथे स्थान पर रहा। यहां पर सफलता का प्रतिशत 57.66 रहा।
बक्सर रहा सबसे पीछे : मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में इस बार सबसे पीछे 36.23 प्रतिशत के साथ बक्सर रहा। वहीं, इसके बाद 38.79 प्रतिशत के साथ मुजफ्फरपुर रहा। जहानाबाद जिले में केवल 39.29 प्रतिशत छात्र ही सफल हो पाएं। वहीं अररिया में भी 42.41 प्रतिशत पास हो सके।
मैट्रिक परीक्षाफल विश्लेषण
परीक्षा में शामिल छात्राओं की संख्या - 8,48,548
परीक्षा में शामिल छात्र की संख्या - 8,75,362
कुल परीक्षार्थी - 17 लाख 23 हजार 911
पास हुए छात्र - 4 लाख 98 हजार 299
पास हुई छात्राएं - 3 लाख 65 हजार 651
कुल उत्तीर्ण 863950 50.12 प्रतिशत
कुल असफल 856353 49.68 प्रतिशत
लम्बित परीक्षाफल 2632 0.15 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी 239875 13.91 प्रतिशत
द्वितीय श्रेणी 463443 26.88प्रतिशत
तृतीय श्रेणी 160632 9.32 प्रतिशत
टॉप 10 जिले
टॉप 10 जिला
स्थान जिला प्रतिशत
पहला सारण 59.65 प्रतिशत
दूसरा पश्चिमी चम्पारण 59.34 प्रतिशत
तीसरा किशनगंज 57.77 प्रतिशत
चौथे नालंदा 57.66 प्रतिशत
पांचवां बेगूसराय 56.56 प्रतिशत
छठा मधुबनी 56.09 प्रतिशत
सातवां भागलपुर 55.91 प्रतिशत
आठवां नवादा 55.32 प्रतिशत
नौवां खगड़िया 53.97 प्रतिशत
दसवां मुंगेर 53.89 प्रतिशत
Post a Comment