इंस्टाग्राम ने स्नैपचैट के ‘मेमोरीज’ की तरह ‘आर्काइव’ लॉन्च किया

इंस्टाग्राम ने स्नैपचैट के ‘मेमोरीज’ की तरह ‘आर्काइव’ लॉन्च किया
फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे ‘आर्काइव’ नाम दिया गया है। इसमें पहले साझा की गई पोस्टों को एक निजी स्थान में रखने की सुविधा मुहैया कराई गई है। ऐसी ही सुविधा फोटो शेयरिंग एप स्नैपचैट ‘मेमोरीज’ के अंतर्गत दे रहा है। इंस्टाग्राम को उम्मीद है कि ‘आर्काइव’ ना सिर्फ लोगों को अपना फोटो डिलीट करने से रोकेगा, बल्कि उन्हें फोटो को साझा करने में और सहज बनाएगा।

इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा, “आपका प्रोफाइल आपका प्रतिनिधित्व करता है कि आप कौन हैं और समय के साथ आप विकसित हो रहे हैं। आर्काइव के साथ आपको अब अपने प्रोफाइल को आकार देने में और लचीलापन मिलता है और यह उन क्षणों को सहेजता है जिसकी आप परवाह करते हैं।”
यह फीचर पोस्ट को प्रयोक्ता के सार्वजनिक प्रोफाइल से डिलिट किए बिना हटाने की सुविधा देता है। यह उसे आर्काइव खंड में ले जाता है जो सिर्फ प्रयोक्ता को दिखाई देता है। हालांकि इसे वापस लौटाने का विकल्प किसी भी समय प्रयोक्ता के पास उपलब्ध होता है।
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम अभी तक स्नैपचैट के समान कई फीचर्स पेश कर चुका है। वहीं हाल ही में इंस्टाग्राम ने लोकेशन स्टोरी और हैशटैग स्टोरी फीचर को लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर को एक्सप्लोर टैब में लोकेशन और हैशटैग को सर्च करने की अनुमति देगा।
आपके पास होने वाली स्टोरी में एक नई स्टोरी को जोड़ा जाएगा। उदाहरण के लिए, मैं बेंगलुरु में रहती हूं, तो मैं ऑटोमेटिकली बेंगलुरु की स्टोरी को देख सकती हूं। यह स्टोरीज उन यूजर्स से आती हैं जिन्होंने अपनी स्टोरी पर लोकेशन स्टिकर का इस्तेमाल किया है। आप दुनिया भर में किसी भी लोकेशन की खोज कर सकते हैं, क्योंकि आपको उस लोकेशन के शीर्ष पर उस जगह के लिए एक स्टोरी रिंग दिखाई देगी।

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.