श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हसीना पारकर’ का टीज़र आज रिलीज़ हो चुका है. टीज़र उम्मीद से भी ज्यादा बढ़िया है और आपको सीधे 90 के दशक में ले जाता है जब मुंबई पर अंडरवर्ल्ड और हसीना पारकर का राज हुआ करता था. हसीना पारकर, हिंदुस्तान के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन थी. करीब 2 साल पहले उनका इंतकाल हो गया. फिल्म में श्रद्धा कपूर हसीना का किरदार निभा रहीं हैं.
फिल्म का टीज़र काफी दमदार लग रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हसीना को दाऊद की बहन के नाम से पहचाना जाता था. वो एक मां, पत्नी और बेटी भी थी लेकिन सिर्फ एक रिश्ते की वजह से उसकी ज़िन्दगी ने अलग मोड़ ले लिया. उसके पति की मौत के बाद वो खुद भी गुनाह की राह पर चल पड़ती है. उसे अपने नाम से ज्यादा ‘आपा’ सुनना पसंद है.
हसीना पारकर के लुक में श्रद्धा कपूर खूब जंच रहीं हैं. फिल्म में उनके रियल लाइफ भाई सिद्धांत ने दाऊद इब्राहीम का किरदार निभाया है.
आपको बतादें दाऊद ने जब हिंदुस्तान छोड़ दिया तो हसीना ने ही उनके गैरक़ानूनी काम को मुंबई में संभाला। हसीना को मुंबई की क्वीन भी कहा जाता था। एक वक़्त ऐसा भी था जब उनकी इज़ाज़त के बगैर मुंबई में एक पत्ता तक नहीं हिलता था। हसीना के पति का इन्तकाल 90 के दशक में ही हो गया था और उसी के बाद वो क्राइम की राह पर पूरी तरह से चल पड़ी।
श्रद्धा कपूर ने हसीना के किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने ना केवल अपने लुक में कई बदलाव किये बल्कि हसीना की ज़िन्दगी को करीब से समझने के लिए वो उन सभी जगहों पर गयी जो उनसे जुडी हुई है। श्रद्धा कपूर ने हसीना के घर से लेकर उनके स्कूल तक जाकर रिसर्च की है।
इस मच अवेटेड फिल्म को डायरेक्ट किया है अपूर्व लाखिया। फिल्म 18 अगस्त को रिलीज़ होगी।
Post a Comment