भारत-पाक महामुकाबला: क्या गेंद और बल्ले की जंग में बारिश डालेगी खलल?

भारत-पाक महामुकाबला: क्या गेंद और बल्ले की जंग में बारिश डालेगी खलल?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत-पाकिस्तान की ऐतिहासिक भिड़ंत होगी। लंदन के ओवल में होने वाले मैच में जहां भारत पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगा वहीं पाकिस्तान अपनी छवि को सुधारने का बड़ा दाव खेलेगा। दोनों टीमों के अलावा मौसम भी एक ऐसा खिलाड़ी है, जो बड़ा खेल खेलेगा। 
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के ज्यादातर मैचों पर मौसम का साया मंडराया रहा है, ऐसे में भारत-पाक के मैच पर भी इसका असर पड़ सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी से दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के शुरू में ही बाहर हो गई है और अब भारत-पाक के बीच होने वाला महामुकाबला मौसम की भेंट न चढ़ें, इसकी सब उम्मीद कर रही है।

मौसम विभाग की माने तो ओवल में मौसम साफ रहने वाला है, क्योंकि वहां सुबह से ही धूप खिली हुई है। बताया जा रहा है कि ये धूप सुबह 11 बजे तक भी लगातार बनी रहेगी। हालांकि बाद में हल्के बादल छा सकत हैं, लेकिन मैच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.