सबसे सस्ता लैपटॉप लांच - स्मार्टफोन की कीमत पर iBall ने लॉन्च किया लैपटॉप

स्मार्टफोन की कीमत पर iBall ने लॉन्च किया लैपटॉप
अगर आप काफी समय से मिडिल रेंज में लैपटॉप लेने का सोच रहे थे, तो अब आप iBall CompBook Marvel 6 खरीद सकते हैं। हाल ही में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने किफायती कीमत पर लैपटॉप लॉन्च किया है।

आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6 को सोमवार को यूजर्स के बीच लॉन्च किया गया। बता दें कि इसकी कीमत मिड रेंज में लैपटॉप चाहने वाले यूजर्स को ध्यान रखकर तय की गई है। आप सिर्फ 14,299 रुपए में इस लैपटॉप को घर ला सकते हैं। ये लैपटॉप स्टूडेंट्स और मिडिल लेवल के वर्कर्स को ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है।
अगर बात इस लैपटॉप के फीचर्स की करें तो इसकी स्क्रीन 14 इंच की है और इसमें विंडोज 10 पहले से इंस्टाल है। इसमें इंटेल का Celeron N3350 प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 2.4 GHz है, जिसके साथ 3 GB DDR3 रैम लगा है। बता दें कि ये लैपटॉप विंडोज 10 Pro के साथ 17,799 रुपए में भी अबेलेवल है।

आईबॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संदीप पराश्रमपुरिया ने बताया, 'मार्वल को सर्वोत्तम उपयोग के लिए बनाया गया है और हमें भरोसा है कि इससे प्रत्येक व्यावसायिक संगठन को उनकी कार्यकारी आवश्यकताओं के लिए सर्वोच्च मूल्य प्रस्ताव मिलेगा।' यूजर्स इस भारत में कहीं पर भी रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.