#INDvPAK LIVE: पाक की पारी खत्म, खिताब बचाने के लिए भारत को बनाने हैं 339 रन

#INDvPAK LIVE: पाक की पारी खत्म, खिताब बचाने के लिए भारत को बनाने हैं 339 रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कप्तान विराट कोहली को फैसले को गलत साबित करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 338 रन बनाए। भारत को अपना खिताब सुरक्षित रखने के लिए 339 रन बनाने होंगे। सलामी बल्लेबाजी फखर जमान ने 2 जीवनदानों का भूरपूर फायदा उठाते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा।
फखर जमान ने 106 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 128 रन जोड़े। अजहर अली ने 71 गेंदों में 59 रन जोड़े। मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों समेत ताबड़तोड़ 50 रन ठोके। इसके अलावा बाबर आजम ने 46 रन और इमाद वसीम ने की पारी खेली।
LIVE SCORECARD
भारत के गेंदबाजों ने बेअसर गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहा। भुवी ने 10 ओवर में से 2 मेडन डालते हुए 44 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने 53 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। केदार जाधव को भी 1 सफलता मिली। टीम इंडिया के स्पिनर खासे महंगे साबित हुए। अश्विन ने 10 ओवर में 70 और जडेजा ने 8 ओवर में 67 रन लुटाए। दोनों को एक भी सफलता नहीं मिली।​

#INDvPAK LIVE: भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, टीम में कोई बदलाव नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल रविवार को भारत और पाकिस्तान के लंदन के 'द ओवल' में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला क...

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह,

पाकिस्तान- सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान
Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.