जीप की पहली मेड इन इंडिया SUV कम्पास को 50 हजार रुपए में करें बुक

जीप की पहली मेड इन इंडिया SUV कम्पास को 50 हजार रुपए में करें बुक
फाएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया अपने बहुप्रतीक्षित एसयूवी जीप कम्पास के लिए ऑफिशल बुकिंग प्रक्रिया को आज से शुरू कर रही है। इस जीप के लिए इंट्रेस्टेड कस्टमर्स 50 हजार का टोकन अमाउंट देकर जीप इंडिया के ऑफिशल बेवसाइट या फिर नजदीक के एफसीए शोरूम में जाकर बुकिंग कर सकते हैं। 

फाएट इंडिया 5 ट्रिम लेवल्स और दो इंजन ऑप्शंस के साथ कम्पास को लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 18 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है। कंपनी जीप के मेड इन इंडिया मॉडल 'कम्पास' को इसी साल अगस्त में लॉन्च करने की तैयारी में है। 

यह जीप मॉडल 2.0 लीटर और 1.4 लीटर मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल ऑप्शंस के साथ आएगा। 2.0 लीटर इंजन 172 हॉर्सपावर की ताकत और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जीप कम्पास स्पोर्ट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में आएगी। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसमें 5.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। जीप कम्पास स्पोर्ट कार में 16 इंच स्टील के पहिये और हैलोजन हेडलैम्प्स दिए जाएंगे।

इसके साथ ही इसमें सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग्स, 4 वील डिस्क ब्रेक्स, ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि फीचर्स दिए जाएंगे। स्पोर्ट वैरिएंट पावर अजस्ट और फोल्डिंग मिरर्स के साथ आएगा। इसके साथ ही इसका इंटीरियर काला होगा। 

भारत में कम्पास की मैन्युफैक्चरिंग पुणे के पास स्थित रंजनगांव संयंत्र में होगी। FCA ने इसमें 1800 करोड़ का निवेश किया है और यह कम्पास का राइट हैंड वैरिएंट बनाने वाली दुनिया की एकमात्र फैक्ट्री है। एसयूवी के सभी मॉडल्स ह्यूंदै टक्सन, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉक्सवैगन टिगुआन से कॉम्पीट करेंगे। 

Post a Comment

Post a Comment

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.