फ्रेंच कार कंपनी रेनो इन दिनों दूसरी जनरेशन की डस्टर एसयूवी पर काम कर रही है, जानकारी मिली है कि कंपनी इसे 22 जून को पेरिस में होने वाले एक स्पेशल इंवेट के दौरान दिखाएगी, cardekho.com के मुताबिक इसके प्रोडक्शन वर्जन को फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 में दिखाया जा सकता है।
नई डस्टर को इसी महीने की शुरूआत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, डिजायन को छुपाने के लिए इसे अच्छी तरह से कवर किया हुआ था। डस्टर का कॉन्सेप्ट रेनो के स्वामित्व वाली रोमानिया की कंपनी डासिया ने तैयार किया था, यह कई देशों में किफायती एसयूवी के तौर पर काफी सफल रही है।
डस्टर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में आए हुए सात साल और भारत में पांच साल हो गए हैं, बदलते वक्त के साथ इसमें बदलाव की काफी गुंजाइश बनती है।
नई डस्टर की तो यूरोप में इसे इसी साल के अंत तक और भारत में अगले साल उतारा जा सकता है। चर्चाएं है कि रेनो/डासिया नई डस्टर का बड़ा अवतार भी लॉन्च करेगी, भारत में बड़ी एसयूवी की मांग बढ़ रही है, ऐसे में देखना ये होगा कि रेनो यहां नई डस्टर के कौन से वेरिएंट लाती है।
2018 रेनो डस्टर : 22 जून को दिखेगी पहली झलक, फ्रैंकफर्ट मोटर शो में होगा ग्लोबल डेब्यू
2018 रेनो डस्टर बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. फिलहाल, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की पहली झलक 22 जून को पेरिस में दिखाई जाएगी. 22 जून को रेनो के अंतर्गत आने वाली कंपनी डेसिया इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की पहली झलक दिखाने जा रही है. हालांकि, 2018 रेनो डस्टर का ग्लोबल डेब्यू फ्रैंकफर्ट मोटर शो में किया जाएगा जो इसी साल सिंतबर में आयोजित किया जाएगा.
इंटरनेट पर आईं स्पाई तस्वीरों के मुताबिक रेनो डस्टर के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल में भी वो सारी खूबियां हैं जिसे मौजूदा मॉडल के ग्राहक पसंद करते हैं. नई रेनो डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और ये रेनो कैप्टर से प्रेरित है. खबरों के मुताबिक नेक्स्ट-जेनेरेशन रेनो डस्टर को इसी साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आएगी.
2018 रेनो डस्टर पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और फीचर लोडेड होगी. इसे नए टचस्क्रीन मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-डिमिंग डे एंड नाइट आईआरवीएम, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट और वॉयस कमांड इत्यादि जैसे फीचर्स से लैस किया जाएगा.
नेक्स्ट-जेनेरेशन रेनो डस्टर के इंजन में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. ये पहले की तरह ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी. 2018 रेनो डस्टर के पेट्रोल वर्जन में 1.5-लीटर H4K इंजन लगा होगा जो 104 बीएचपी का पावर और 142Nm का टॉर्क देगा. वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.6-लीटर इंजन लगा होगा जिसे दो तरह से ट्यून किया गया है और ये क्रमश: 84 बीएचपी और 108 बीएचपी का पावर देगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा.
2018 रेनो डस्टर की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. भारतीय बाज़ार में इसका सीधा मुकाबला ह्युंडई क्रेटा और निसान टेरानो से होगा.
Post a Comment