Exclusive: ये इंडियन हर बार बांग्लादेश के लिए बन जाता है 'काल', हरा देता है मैच

Exclusive: ये इंडियन हर बार बांग्लादेश के लिए बन जाता है 'काल', हरा देता है मैच

शिखर धवन और विराट कोहली की हाफ सेंचुरी तो ठीक है, लेकिन ये दोनों वो खिलाड़ी नहीं हैं, जिनसे बांग्लादेश टीम हार जाती है. वो खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा. हिटमैन नाम से फेसम ये दिग्गज खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में बांग्लादेश के लिए किसी काल से कम नहीं होता है. ऐसा हम नहीं रिकॉर्ड बोल रहा है. जी हां, ये दूसरा मौका था, जब रोहित शर्मा (123 रन, 129 बॉल, 15 चौके और एक छक्का) ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी लगाई.

वर्ल्ड कप के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी
इससे पहले रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2015 में बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी. उनकी बेजोड़ बैटिंग की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई थी. ये मुकाबला टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल था. अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित ने 123 रन बनाकर बांग्लादेश को हराने में अहम भूमिका निभाई.


बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 10 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई है. 46 के औसत से उन्होंने 425 रन बनाए हैं और दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं. देखा जाए तो इन तीनों मैचों को छोड़ दिया जाए तो उनका बांग्लादेश के खिलाफ परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रही है. लेकिन, जब भी बड़ा मुकाबला रहा है तभी उनका बल्ला चला है.

दूसरे बेस्ट स्कोरर
इस पारी के बाद रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर शिखर धवन हैं. उन्होंने 4 मैच में 317 रन बनाए हैं, जबकि रोहित के नाम 304 रन हैं. तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के तमीम इकबाल हैं. उन्होंने 4 मैच में 293 रन बनाए हैं.
Labels: ,

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.