30 के हुए मेसी, जानें स्टार फुटबॉलर का 'सचिन कनेक्शन'

30 के हुए मेसी, जानें स्टार फुटबॉलर का 'सचिन कनेक्शन'
मौजूदा दौर के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी आज 30 साल के हो गए. 24 जून 1987 को रोसारियो (अर्जेंटीना) में उनका जन्म हुआ था. इस दिग्गज फुटबॉलर का क्रिकेट कनेक्शन भी है, वो भी सचिन तेंदुलकर से. मास्टर ब्लास्टर सचिन भी 24 तारीख ( 24 अप्रैल 1973) को ही पैदा हुए थे. दोनों दिग्गजों ने एक ही जर्सी का इस्तेमाल किया, जिस पर एक ही नंबर-10 लिखा हुआ मिला.
लियोनेल मेसी छह दिन बाद ही 30 जून को बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो से शादी करेंगे. फुटबॉल के इस सुपरस्टार की शादी के लिए उनका गृहनगर रोसारियो तैयारियों में जुटा है. ये वही जगह है जहां मेसी पले-बढ़े और फुटबॉल क्लब न्यूवेल्स ओल्ड ब्वॉज के लिए खेले. दरअसल, मेसी शादी से पहले ही दो बेटों के पिता बन चुके हैं. उनके दो बेटे थियागो 4 साल का और माटेयो 21 महीने का है.
25 साल पहले डिएगो मैराडोना ने जब 10 नंबर की जर्सी के साथ फीफा वर्ल्ड कप उठाया था, तो मेसी का जन्म भी नहीं हुआ था, लेकिन शायद 10 नंबर की वह जर्सी तब से मेसी जैसे ही किसी खिलाड़ी का इंतजार कर रही थी. पेले और मैराडोना के बाद अगर 10 नंबर की जर्सी का कोई सही हकदार दिखता है, तो वह मैसी ही हैं.

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.