31 दिसंबर तक बैंक खाते से आधार को लिंक कराएं

31 दिसंबर तक बैंक खाते से आधार को लिंक कराएं
बैंक खाता धारकों को अब अपने खाते से आधार नंबर को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. 31 दिसंबर तक बैंक  खातों से आधार को लिंक करने के लिए समय दिया गया है. रिर्जव बैंक ने अब नये बैंक खाता खुलवाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने अभी तक अपने आधार नंबर की बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है, तो जल्द लिंक करवा लीजीए. बैंकों ने अपनी तरफ से सभी खाताधारकों को आधार कार्ड को खातों से लिंक करवाने का निर्देश दिया है.
बैंक अधिकारियों ने कहा कि 31 दिसंबर तक खातों से लेन-देन पर रोक लग सकती है. बैंकों के इस निर्देश के बाद उपभोक्ताओं के माथे पर पसीना आने लगे हैं. उपभोक्ता नोटबंदी के समय से ही बैंकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रह हैं, जबकि सुविधा के नाम पर उन्हें बैंकों द्वारा कु छ नहीं दिया जा रहा है. जिला आग्रणी बैंक प्रबंधक एके चौधरी बताते हैं कि खाता धारक अपने खाते को आधार व मोबाइल से 31 दिसंबर तक जोड़ें. जिससे कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें.

Post a Comment

[facebook][blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.