4GB रैम के साथ Samsung J7 Max लॉन्च, फोन में दो 13MP कैमरा

4GB रैम के साथ Samsung J7 Max लॉन्च, फोन में दो 13MP कैमरा
Samsung ने अपनी J सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy J7 Max लॉन्च कर दिया है। ये 4G हैंडसेट 4GB रैम के साथ आएगा। भारत में इसकी कीमत 17,900 रुपए तय की गई है। ये हैंडसेट ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मौजूद रहेगा। कंपनी का कहना है कि यूजर इसे ऑफलाइन स्टोर के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। सैमसंग पे भी मौजूद...

- Galaxy J7 Max स्मार्टफोन में सैमसंग पे फीचर भी मौजूद रहेगा।
- इस फीचर की मदद से यूजर ऑफलाइन भी 'टैप एंड पे' कर सकेंगे।
- इस फीचर के लिए यूजर को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को इसमें स्टोर करना होगा।

Post a Comment

Post a Comment

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.