नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल पी वी नाइक ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सख्त कदमों की वकालत की है जिनमें वायु शक्ति का उपयोग और विशेष जोन शामिल हैं, जहां घुसपैठियों को बिना किसी चेतावनी के मारा जा सके।
सबजार के बाद हमाद खान बना हिजबुल का नया कमांडर
नाइक ने कहा कि हमने कई उपाय सुझाए और इन कदमों का कुछ महीनों के राज्यपाल शासन में बेहतर तरीके से कार्यान्वयन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कठोर फैसले लेने होंगे। अगर यह हालात की मांग है, जिसके बारे में अन्य महसूस करते हैं कि एक राष्ट्र के रूप में हममें कठोरता की कमी है।
घाटी में जुमा नमाज के बाद फि र प्रदर्शन व झड़पें
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कुछ दिनों पहले आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान स्थानीय युवक की मौत के खिलाफ शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में लोगों ने रोष प्रदर्शन किया। साथ ही कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं, जिनमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान हुर्रियत कांफ्रैंस के दोनों गुटों के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी और मीरवायज उमर फारूक को नजरबंद रखा गया।
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कुछ दिनों पहले आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान स्थानीय युवक की मौत के खिलाफ शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में लोगों ने रोष प्रदर्शन किया। साथ ही कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं, जिनमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान हुर्रियत कांफ्रैंस के दोनों गुटों के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी और मीरवायज उमर फारूक को नजरबंद रखा गया।
विश्वास जल्द ही सौंपेंगे राजस्थान किसानों पर रिपोर्ट
एनआईए की गिलानी के दामाद से पूछताछ जारी
नई दिल्ली: सक्रिय आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के मामले में अलगावावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह से आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के लिए तलब किए जाने पर अल्ताफ अहमद शाह उर्फ अल्ताफ फंटूश सुबह यहां एनआईए मुख्यालय पहुंचे, जहां जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे गिलानी की अगुवाई वाले तहरीक ए हुर्रियत को मिलने वाली कथित वित्तीय मदद के बारे में पूछताछ की।
नई दिल्ली: सक्रिय आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के मामले में अलगावावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह से आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के लिए तलब किए जाने पर अल्ताफ अहमद शाह उर्फ अल्ताफ फंटूश सुबह यहां एनआईए मुख्यालय पहुंचे, जहां जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे गिलानी की अगुवाई वाले तहरीक ए हुर्रियत को मिलने वाली कथित वित्तीय मदद के बारे में पूछताछ की।
Post a Comment