पिछले पांच साल से ज्यादा वक्त से सलमान खान को लेकर उनके छोटे भाई सोहेल खान ‘शेरखान’ बनाने की तैयारी में थे, लेकिन फिल्म बन नहीं पाई। सलमान खान ने इस फिल्म में काम करना स्वीकार किया था, लेकिन जिस तरह से सोहेल खान इस फिल्म को बनाना चाहते थे, सलमान संतुष्ट नहीं थे। लिहाजा प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया लेकिन सोहेल खान ने शेरखान को बनाने का स्वप्न नहीं छोडा। हाल ही में कुछ दिनों से उनकी यह फिल्म एक बार फिर से चर्चाओं के बोर्ड पर आ गई है। कहा जा रहा है सोहेल खान अपने इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को अब सलमान खान के बिना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ शुरूआती बातचीत की है। सोहेल खान ने हाल ही में एक लीडिंग दैनिक को अपने एक साक्षात्कार में बताया कि यह फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ शुरू हो सकती है। सलमान खान जब फिल्म से जुडे थे, तब इसका निर्माण बजट बहुत ज्यादा था। अब इसे औसत बजट में बनाने की योजना है। यदि सोहेल खान की योजनाएं फलीभूत हुईं तो टाइगर श्रॉफ का खान कैंप में यह बडा मूव होगा।
Post a Comment